मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धारः चोरों ने मंदिरों को बनाया निशाना, दो मंदिरों में की चोरी - हातोद मार्ग

धार के सरदारपुर अमझेरा क्षेत्र में चोरों ने एक नहीं दो मंदिरों को अपना निशाना बनाया, चोरों ने रात में मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखे सारे सामान पर हाथ साफ कर दिया.

theft in two temples
दो मंदिरों में चोरी

By

Published : Oct 24, 2020, 1:40 PM IST

धार। प्रदेशभर में अपराध का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. महिला अपराध हो या फिर चोरी, आए दिन कई मामले सामने आ रहे हैं. मामला सरदारपुर के अमझेरा क्षेत्र का है, जहां चोरों ने एक साथ दो मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरों ने मंदिरों को बनाया निशाना

दिन प्रतिदिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अब चोर भगवान के मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. अमझेरा में चोरों ने हातोद मार्ग स्थित मंदिरों को निशाना बनाते हुए एक साथ दो मंदिरों बैरई माता और रत्नेष्वर महादेव मंदिर में चोरी की है.

चोरों ने मंदिर में हवन-पूजन के लिए घी-तेल के डिब्बों के साथ मंदिर की घंटी, आरती और अन्य सामग्री चुरा कर हजारों रुपयों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. गौरतलब है कि पूर्व में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details