धार।पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. धार में भी लगातार हो रही बारिश के चलते नर्मदा का वाटर लेवल बढ़ रहा है. सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आफत की बारिश से बढ़ रही मुसीबत, बांध के गेट बंद होने से बढ़ रहा जलस्तर
लगातार हो रही बारिश और सरदार सरोबर बांध के गेट बंद होने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे जिले में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं.
नर्मदा के किनारे वाले इलाकों में किसानों के खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें चौपट हो गई हैं. वहीं लगातार बढ़ते जलस्तर से लोगों के घरों तक में पानी भर गया है. पिछले 24 घंटे में 30.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि सीजन की 1005.7 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. सीजन की सबसे ज्यादा बारिश जिले के तिरला में 1279.8 मिमी और सबसे कम मनावर में 790.0 मिमी दर्ज की गई है.
प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने का आश्वासन दिया है, जबकि विस्थापित लोग शासन से उचित मुआवजे और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.