मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CMHO को स्टोर बाबू ने दी जान से मारने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - सबलगढ़

पूर्व सीएमएचओ डॉ विनोद गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ स्टोर बाबू पर खुद को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. डॉ गुप्ता ने सिटी कोतवाली पहुंच कर आरोपी लोकेंद्र कुशवाहा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.

the store threatened to kill the former CMHO
स्टोर ने पूर्व सीएमएचओ को मारने की धमकी दी

By

Published : Jan 22, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 2:51 PM IST

मुरैना। जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएचओ डॉ विनोद गुप्ता ने लोकेंद्र कुशवाहा पर खुद को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, कुशवाहा स्वास्थ्य विभाग में स्टोर बाबू हैं. डॉ गुप्ता ने सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देकर पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उधर बाबू लोकेंद्र कुशवाह ने भी डॉ विनोद गुप्ता के खिलाफ आवेदन दिया है. सिटी कोतवाली पुलिस दोनों के आवेदनों की जांच कर रही है.

पूर्व CMHO को स्टोर बाबू ने दी जान से मारने की धमकी

जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएचओ डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया की, मुझसे पहले रहे सीएमएचओ ने बाबू लोकेंद्र कुशवाहा को सबलगढ़ से जिला कार्यालय में अटैच कर दिया था. जहां उक्त बाबू पर सबलगढ़ का भी प्रभार रहा. ऐसे में लोकेंद्र कुशवाहा सबलगढ़ से डिमांड भेजता और यहां जिला स्टोर प्रभारी होने के नाते दवाइयां व अन्य सामान बेच देता.

डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया की, इस तरह से 10 से 12 लाख रुपए के गबन की शिकायत मिलने पर इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी. कलेक्टर के निर्देश पर समिति इस मामले की जांच कर रही है और इसके चलते बाबू लोकेंद्र कुशवाह ने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की, 'मैं तुम्हें गोली से उड़ा दूंगा' और बताया की इसकी शिकायत मैनें सिटी कोतवाली थाना पुलिस में की. इस मामले में सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह का कहना है की, डॉ. विनोद गुप्ता और बाबू लोकेंद्र कुशवाह दोनो की तरफ से शिकायती आवेदन आये हुए हैं और पुलिस दोनों आवेदनों पर जांच कर रही है, जिसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 22, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details