धार। कमलनाथ सरकार भू-माफियाओं को खत्म करने की मुहिम चला रही, तो वहीं मनावर विधानसभा क्षेत्र में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसा ही मामला डोंचा गांव में देखा गया, जहां माफियाओं ने गोकुलधाम 11 के नाम से अवैध कॉलोनी काट दी.
भू-माफियाओं पर प्रशासन की लापरवाही, अवैध कॉलोनियों का कारोबार शुरू
धार में भू-माफियाओं बेखौफ होकर अवैध रूप से कॉलोनियों का कारोबार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के बजाए लापरवाही बरत रहा है.
भू-माफिया पर प्रशासन की लापरवाही
माफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनियों का कारोबार जोरों से चल रहा है. किसानों की कृषि भूमि को 4 गुना रुपयों में खरीदने का लालच देकर दूसरे की भूमि पर कॉलोनी काटकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. कॉलोनी में रोड, पानी, गार्डन, लाइट जैसी कोई सुविधा नहीं है. यही वजह है कि माफिया रजिस्ट्री कराते समय शासन गाइडलाइन बताकर राजस्व स्टाम्प की भी चोरी करते हैं. इन सभी अवैध कालोनियों से प्रशासन बेखबर हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
Last Updated : Jan 5, 2020, 8:06 PM IST