मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी, कहा- सरकार मजदूरों को जल्द पहुंचाए घर

धार के जो गरीब मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं उन सभी मजदूरों ने वीडियो जारी कर सरकार से गुहार लगाई है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा गरीब मजदूरों की बात करते हैं तो फिर आज गरीब मजदूर क्यों परेशान हैं.

Legislator demanded workers to be brought home
विधायक ने मजदूरों को घर पहुंचाने की मांग की

By

Published : May 1, 2020, 8:13 PM IST

धार। जिले के सरदारपुर में मजदूर दिवस पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि हजारों छात्रों को अपने घर पहुंचाया है. लेकिन गुजरात समेत दूसरे राज्यो में फंसे गरीब आदिवासी मजदूरों को दूसरे राज्य से अपने राज्य में लाने के लिए अभी तक कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है.

धार के जो गरीब मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं उन सभी मजदूरों ने वीडियो जारी कर सरकार से गुहार लगाई है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा गरीब मजदूरों की बात करते हैं तो फिर आज गरीब मजदूर क्यों परेशान हैं.

विधायक ने मांग की है कि सरदारपुर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी खरगोन, रतलाम समेत कई जिलों के मजदूर गुजरात और अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें उनके घर सकुशल पहुंचाया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो जल्द ही मैं लॉकडाउन का पालन करते हुए आंदोलन करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details