धार। पर्यटन नगरी मांडू में एक खूंखार तेंदुए ने होटल परिसर में घुसकर कुत्ते के बच्चे को शिकार कर लिया. मामला मांडू के 56 महल के पास एक निजी होटल का बताया जा रहा है. तेंदूए ने कुत्ते के बच्चे का शिकार करने के बाद, उसे मुंह में उठाकर जंगल की ओर भाग गया. वहीं पूरी घटना होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मांडू में खूंखार तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार, CCTV में कैद घटना - CCTV camera captured
धार के मांडू में एक शिकारी तेंदुए ने होटल परिसर में घुसकर कुत्ते के बच्चे का शिकार कर लिया. पूरी घटना होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मांडू में खूंखार तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार
जब तेंदुए ने कुत्ते के बच्चे का शिकार किया, तो कुत्ते के बच्चे की मां ने शिकारी तेंदुए का का पीछा किया, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी. तेंदुआ अपने शिकार को लेकर ओर भाग गया.
Last Updated : Feb 27, 2020, 3:41 PM IST