धार। सरदारपुर में अनलॉक 1.0 के के बाद मोहनखेड़ा माताजी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं, गृह मंत्रालय के आदेश के अनुरूप आज से सरदारपुर में राजगढ़ के पास प्रसिद्ध मोहनखेड़ा तीर्थ दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है. वहीं दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए.
श्रद्धालुओं के लिए खुला मोहनखेड़ा तीर्थ, मंदिर के भी खुले कपाट - Rajgarh of Sardarpur
धार के सरदारपुर में मंगलवार को मोहनखेड़ा और माताजी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.
खुल गए मंदिर के कपाट
वहीं राजगढ़ में भी बहुत प्राचीन माताजी मन्दिर सहित अनेकों मन्दिर खोले गए, कई मंदिरों की घंटियों को कपड़े से ढका गया था. वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. मोहनखेड़ा एक बड़ा जैन तीर्थ है, यहां पूरे साल श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. अब यहां सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक ही दर्शन होंगे, वहीं राजगढ़ के माताजी मंदिर पर लोगों की अपार श्रद्धा है.