मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैंसर से जंग जीतने वाले शिक्षक ने ETV BHARAT पर लोगों से की ये अपील - dhar news

वर्ल्ड कैंसर डे पर जानें धार के हॉस्टल संचालक और शिक्षक पृथ्वीपाल सिंह सोलंकी की कहानी, जिन्होंने माउथ कैंसर को मात देकर अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की.

Start a new life beating cancer
कैंसर को मात दे शुरू की नई जिंदगी

By

Published : Feb 4, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 3:34 PM IST

धार।कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जोकि तंबाकू सेवन से भी होती है. तंबाकू सेवन ने न जाने कितनों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. इसी तंबाकू की वजह से धार के एक शिक्षक भी माउथ कैंसर की चपेट में आ गए थे, लेकिन उनके जज्बे के आगे घातक कैंसर भी घुटने टेक दिया और शिक्षक पृथ्वीपाल सिंह एक बार फिर हॉस्टल संचालन करते हुए लोगों को तंबाकू सेवन से बचने की सलाह दे रहे हैं, ताकि लोग नई जिंदगी की ओर अपना कदम आगे बढ़ाते रहें.

कैंसर को मात दे शुरू की नई जिंदगी

धरमपुरी ब्लॉक के शासकीय आदिवासी बालक आश्रम धेगदा का संचालन करने वाले शिक्षक पृथ्वीपाल सिंह सोलंकी को तंबाकू सेवन की लत की वजह से 2015 में माउथ कैंसर जैसी घातक बीमारी ने अपनी जद में ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने अपना इलाज इंदौर के निजी अस्पताल में कराया. दो साल तक इलाज चला, जिसके बाद शिक्षक ने कैंसर पर जीत दर्ज की, जिसके बाद वे अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उन्होंने इसके बाद से तंबाकू सेवन पूरी तरह बंद कर दिया है.

शिक्षक पृथ्वीपाल सिंह सोलंकी

कैंसर से लड़ाई जीतने के बाद पृथ्वीपाल सिंह अब न सिर्फ सामान्य जीवन जी रहे हैं, बल्कि शासकीय आदिवासी बालक आश्रम धेगदा में बच्चों को अच्छे से शिक्षा भी दे रहे हैं और हॉस्टल का संचालन भी बखूबी कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन की वजह से कैंसर जैसी बीमारी हुई थी, इस बीमारी से लड़ा और जीता भी. आज मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे तंबाकू का सेवन पूर्ण रूप से बंद कर दें और कैंसर जैसी जानलेवा घातक बीमारी से अपने जीवन को सुरक्षित करें.

Last Updated : Feb 4, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details