मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी नहीं मिली तो फ्री में शिक्षा दे रही धार की बिटिया - chetna gavande

चेतना गवांदे धार जिले के सरकारी स्कूल में पिछले दो महीने से निशुल्क शिक्षा दे रही हैं.

फ्री में शिक्षा दे रही टीचर

By

Published : Aug 22, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 3:16 PM IST

धार| सरकारी स्कूल में मोटी तन्खा लेकर शिक्षकों को अक्सर क्लास से नदारद रहते देखा है, हड़ताल करते देखा है, यहां तक की स्कूल में सोते हुए भी देखा है. लेकिन धार जिले के सरकारी स्कूल की तस्वीर कुछ और ही है. यहां पर एक ऐसी टीचर भी हैं, जो बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी सिखा रही हैं.

चेतना गवांदे ने अपनी पढ़ाई इंग्लिश लिट्रेचर से पूरी की है. जब उन्होंने नई गेस्ट फैकल्टी के लिए शासकीय प्राथमिक स्कूल में आवेदन दिया तो वो शासकीय नियमों में खरी नहीं उतर पाई. इसी वजह से चेतना ने निराश न होकर निशुल्क अंग्रेजी की शिक्षा देने का निर्णय लिया. अब चेतना पिछले दो माह से लगातार स्कूल में निशुल्क अंग्रेजी शिक्षा दे रही हैं. वहीं बच्चे भी चेतना गवांदे से इंग्लिश पढ़ कर फराटेदार इंग्लिश बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

फ्री में शिक्षा दे रही धार की बिटिया

स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश कुमार सोनी की मानें तो चेतना गवांदे बच्चों को काफी बेहतर और अच्छी इंग्लिश पढ़ा रही हैं. बच्चों में भी इंग्लिश को लेकर काफी रूचि देखी जा रही है. चेतना बच्चों को पढ़ाने में काफी मेहनत करती हैं और वो पिछले दो महीने से एक भी छुट्टी लिए बिना स्कूल में लगातार बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा दे रही हैं.

चेतना की मानें तो सरकारी नौकरी नहीं मिली तो वो उससे निराश नहीं हुई. चेतना का ये मानना है कि शिक्षा एक ऐसा ज्ञान है जिसे बांटने से बढ़ता है. इसलिए वो अंग्रेजी की शिक्षा बच्चों को देकर अपनी अंग्रेजी शिक्षा के भंडार को बढ़ा रही हैं. निशुल्क सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षा देने का चेतना गवांदे का जो निर्णय है अब उसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है और बच्चे भी चेतना गवांदे से अंग्रेजी की शिक्षा लेकर अपना उज्जवल भविष्य बना रहे हैं.

Last Updated : Aug 22, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details