धार। सरदारपुर कोर्ट परिसर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि एहमद निवासी व्यक्ति ने बुजुर्ग के सिर पर वार किया था जिससे उसकी मौत हुई है. जिसको लेकर शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोपी पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सरदारपुर पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सरदारपुर कोर्ट परिसर में बुजुर्ग की मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप - हत्या का आरोप
धार जिले के सरदारपुर न्यायालय परिसर में एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई. परिजनों ने पूर्व सरपंच पर बुजुर्ग की हत्या का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत दर्ज करने के लिए परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक भानगढ़ निवासी प्रेमचंद 65 वर्षीय अपने वेवई धन्नालाल कुमावत के साथ मंगलवार को सरदारपुर कोर्ट में गए थे. धन्नालाल ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे वे दोनों कोर्ट परिसर में खड़े थे, इस दौरान एहमद निवासी पूर्व सरपंच तुलसीराम ने आकर प्रेमचंद के सिर पर हाथों से वार किया और प्रेमचंद नीचे गिर गए. जिसके बाद पूर्व सरपंच मौके से भाग निकला. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से प्रेमचंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.