इंदौर।देवीआहिल्या विश्वविद्यालय से संबंधित धार के शासकीय महाविद्यालय के कई छात्रों के रिजल्ट खराब हो गया हैं. छात्रों की शिकायत है, कि उनकी कॉपियों को जांचने में गड़बड़ी की गई है, जिसकी शिकायत करने छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे. छात्रों ने खराब रिजल्ट की शिकायत परीक्षा नियंत्रक से की और जल्द ही सुनवाई कर रिजल्ट सही करने की मांग की है.
धार महाविद्यालय में फेल हुए 29 में से 25 छात्र, DAVV पहुंच कर लगाया गड़बड़ी का आरोप - गड़बड़ियों की शिकायत
देवीआहिल्या विश्वविद्यालय से संबंध शासकीय महाविद्यालय धार के छात्रों ने कॉपियों को जांचने में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं, छात्रों ने यूनिवर्सिटी पहुंच परीक्षा नियंत्रक से पूरे मामले की शिकाकत दर्ज करवाई.
![धार महाविद्यालय में फेल हुए 29 में से 25 छात्र, DAVV पहुंच कर लगाया गड़बड़ी का आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4562246-thumbnail-3x2-img.jpg)
DAVV में उठी रिजल्ट के जांच की मांग
DAVV में उठी रिजल्ट के जांच की मांग
छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट और कॉपियों की जांच में कहीं न कहीं गड़बड़ियां हुई हैं. परिक्षा में उन्होंने प्रश्न पत्र के अनुसार ही उत्तर दिए थे, लेकिन कई छात्रों एक दो नंबर दिए गए हैं, जो कि गलत हैं.
परिक्षा नियंत्रक आशीष तिवारी ने बताया कि परीक्षा में 29 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें से केवल 4 ही छात्र पास हुए हैं, वही छात्रों की शिकायत पर कॉपियों की सैंपलिंग कराई जा रही है, जांच के बाद जो भी परिणाम आते है, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:01 PM IST