मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंटोनमेंट एरिया में लॉकडाउन का सख्ती से पालन, जनता से तनाव ना लेने की अपील

धार में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद आस-पास के 3 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर उसे कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया था. कंटेनमेंट एरिया में प्रतिदिन सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. साथ ही उस इलाके में रहने वाले लोगों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

strict-adherence
कंटेनमेंट एरिया

By

Published : Apr 12, 2020, 12:31 PM IST

धार।जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस 8 अप्रैल को सामने आने के बाद, धार के मोहन टॉकीज चौराहा और बख्तावर मार्ग से 3 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर उसे कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया था. जिसके बाद इस क्षेत्र में बड़ी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. कंटोनमेंट एरिया में प्रतिदिन सेनेटाइज करने का भी काम नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है.

कंटोनमेंट एरिया में लॉकडाउन का सख्ती से पालन

जनता से तनाव ना लेने की अपील

कंटोनमेंट एरिया में रहने वाले लोगों की रोजमर्रा की आवश्यक वस्तु दूध, दवाई, सब्जी की आपूर्ति के लिए धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ में चर्चा करके कंटोनमेंट एरिया में रहने वाले लोगों के लिए, सभी आवश्यक वस्तुओं को उनके घर तक पहुंचाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली गई. इस बैठक के बाद कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि वो कंटोनमेंट एरिया में रहने के बाद भी निश्चिंत रहें, उनकी हर जरूरत को पूरा किया जाएगा.

8 अप्रैल को मिला था कोरोना पॉजिटिव मरीज

धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि 8 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया था, जो फिलहाल अरविंदो हॉस्पिटल में आइसोलेशन में है, उसकी स्थिति में काफी सुधार है, इसके साथ ही साथ कंटोनमेंट एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्ति की हिस्ट्री के आधार पर 32 लोगों को आइसोलेशन में रखा है तथा उनकी भी कोरोना संक्रमित जांच के लिए सैंपल लेकर इंदौर लैब में भेज दिए हैं. कंटोनमेंट एरिया में रहने वाले सभी लोगों को किसी भी तरीके की असुविधा ना हो ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details