धार। प्रदेश में भू माफियाओं का राज खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को फ्री हैंड कर दिया है. कमलनाथ ने ये भी कहा है कि अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ मध्यप्रदेश में अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कांग्रेस पार्टी का ही कार्यकर्ता या कोई नेता न हो.
भू-माफियाओं के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: हीरालाल अलावा - राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा
धार जिले के मनावर विधानसभा के विधायक हीरालाल अलावा ने अवैध रुप से कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है.
इस आदेश के बाद धार जिले के मनावर विधानसभा के विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा भी भू-माफियाओं पर अवैध रुप से कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही स्थानीय अधिकारियों को भी पत्र लिखा है.
वही मनावर विधायक हीरालाल अलावा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि जल्द ही मनावर में भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.