धार। 12 दिन पहले घर से भाग जाने युवक युवती को पुलिस ने पकड़ लिया है. जब पुलिस दोनों को पुलिस चौकी बयान के लिए लेकर पहुंची तो सूली बावड़ी गांव के नाराज दोनों युवक युवती के दोनों पक्षों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया. भीड़ को भागने के लिए पुलिस ने 2 टियर गैस के गोले दागे, फिर भी भीड़ नहीं हटी. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए फौरन मनावर थाने से मौके पर पुलिस बल बुला लिया.
प्रेम प्रसंग का मामला
धार जिले के मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी उमरबन को दोनों ही पक्ष के द्वारा घेर लिया गया. भीड़ के द्वारा पथराव किया गया है. जिससे फायर स्मोक डिटेक्टर की स्थिति बन गई. जिसके बाद दो टियर फायर स्मोक भी किए गए. सुलीबयड़ी गांव के रहने वाले युवक-युवती प्रेम प्रसंग में घर से भाग गए थे. उन दोनों की तस्दीक उमरबन थाने पर कराई गई थी.
फंगस बना फांस, सिस्टम नाकाम ! एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन को लेकर मारामारी