मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP युवा कांग्रेस प्रदेश स्तरीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज - dhar news update

धार जिले के सरदारपुर मोहनखेड़ा में आज से युवा कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह जैसे तमाम बड़े कांग्रेसी नेता कांग्रेस से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति के बारे में जानकारी देंगे.

State level basic training camp of Youth Congress inaugurated in dhar
प्रदेश स्तरीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

By

Published : Jan 10, 2021, 9:22 PM IST

धार: सरदारपुर मोहनखेड़ा में आज से तीन दिवसीय मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया है. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहनखेड़ा पहुंचे.

MP युवा कांग्रेस प्रदेश स्तरीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

इस कार्यक्रम की शुरूआत में कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में पार्टी का झंडा वंदन किया गया.

कार्यक्रम में शामिल हुए युवा कांग्रेस चुनाव में चुनकर आये प्रदेशभर के चुनिंदा 500 पार्टी पदाधिकारियों कार्यकताओं को पार्टी की रीति-नीति व जावबदारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है. यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आगामी दो दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज कांग्रेसी भाग लेंगे और युवाओं को बुनियादी प्रशिक्षण देंगे. इस दौरान पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश भाजपा सरकार पर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने और भेदभाव करने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details