धार। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां पर बीजेपी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कांग्रेस पार्टी ने अपने सर्वे के आधार पर युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अभिषेक सिंह राठौड़ का नाम घोषित होने के बाद बदनावर और जिला कांग्रेस इकाई ने उनको भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कमजोर प्रत्याशी बताकर विरोध और टिकट बदलने कि मांग की है, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने बदनावर में टिकट बदलाव पर विचार विमर्श किया और कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर का टिकट काटकर 68 साल के कमल सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके बाद बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के नए प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने बदनावर में बाइक रैली निकालकर बैजनाथ महादेव का आशीर्वाद लिया और ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी जीत का दावा किया है.
कार्यकर्ताओं कि मांग पर बदला टिकट
प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने सर्वे के आधार पर स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर पहले अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया, बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) का नाम जैसे ही घोषित हुआ तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनको भाजपा के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कमजोर उम्मीदवार माना और बदनावर विधानसभा सीट से टिकट बदलने की मांग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से की, जिस पर कांग्रेस प्रदेश इकाई ने विचार-विमर्श किया और अभिषेक सिंह राठौर का टिकट काटकर कमल सिंह पटेल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया.
हर गांव कि अपनी समस्या