धार।मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह बदनावर पहुंचे थे, जहां उन्होंने झिंझारन गांव में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास चर्चा की और उपचुनाव और हाथरस सहित तमाम मुद्दों में अपनी बात रखी.
कांग्रेस को कुछ नहीं है काम इसलिए किसान बिल का कर रही है विरोध
ईटीवी भारत से खास चर्चा में केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ देश में किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो काम किए हैं, वह काम कांग्रेस सरकार ने कभी नहीं किए हैं, किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही नरेंद्र मोदी सरकार किसान बिल लेकर आई है, जिससे किसानों को सीधा फायदा होगा, किसान समृद्ध बनेंगे, लेकिन कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही है, आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस ने कभी भी किसानों को लेकर कोई बड़ी योजना नहीं बनाई और ना ही कोई काम किया.
वर्तमान में कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है इसलिए वह केवल नरेंद्र मोदी सरकार के कामों का विरोध कर रही है. इसी के चलते वह किसान बिल का भी विरोध कर रही है, किसान बिल किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाया गया है.