धार। जिले के पीथमपुर सेक्टर नंबर 1 के मैकेनिक नगर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जहां परिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंची काकी सास को आरोपी दामाद ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दामाद ने चाकू से की सास की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी - दामाद
जिले में घरेलू विवाद में बीच-बचाव करने पहुंची काकी सास को आरोपी दमाद ने मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी
दरअसल मैकेनिक नगर में बीती रात 12 बजे आरोपी हिम्मत सिंह और उसकी पत्नी का पारिवारिक विवाद चल रहा था. वहीं बीच-बचाव करने पहुंची काकी सास नीला पवार पर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस दौरान बचाव करने आए महिला के दोनों बेटे भी घायल हो गए. जिनका इंदौर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.