धार। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन ने लॉकडाउन किया है, तो वहीं सामाजिक संगठन के लोग लॉकडाउन की स्थिति में समाज सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में धार की बाल भिलट समिति ने निशुल्क रूप से आयुर्वेदिक सेनिटाइजर बनाकर उसका भी वितरण किया है. जिसमें विभिन्न तरीके की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के साथ में अल्कोहल का उपयोग किया गया है.
लॉकडाउन में मदद के लिए आगे आए सामाजिक संगठन, फ्री सेनिटाइजर का वितरण - Distribution of Free Sanitizer
धार जिले में लॉकडाउन के समय लोगों की मदद के लिए सामाजिक संगठन के लोग आगे आ रहे हैं. जिसके तहत बाल भिलट समिति ने लोगों को निशुल्क में आयुर्वेदिक सेनिटाइजर वितरण किया.
सामाजिक संगठन ने किया निशुल्क सेनिटाइजर का वितरण
समिति के लोगों का मानना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कहीं ना कहीं सेनिटाइजर के भाव बाजार में बढ़ गए हैं और हर कोई सेनिटाइजर नहीं खरीद पा रहा है. इसी के चलते आयुर्वेदिक सेनिटाइजर बनाकर लोगों को बांटा जा रहा है. जिसका सभी लोग उपयोग कर लाभ ले रहे हैं.