धार। इस समय पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश लॉकडाउन का पालन कर रहा है और सरकार की आर्थिक सहायता करने में भी लोग अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.
कोरोना में परोपकार: नन्हे हाथों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए साढ़े 4 हजार रुपए - small kids donated 4450 rupees
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सारा देश एकजुट हो गया हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से सरकार की मदद कर रहा हैं. धार में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक से 4 हजार 490 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं.
धार जिले की कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के निसरपुर के एक जैन परिवार के छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक से 4 हजार 490 की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए है. जैन परिवार के 10 साल के कविष और प्रियल के साथ ढाई साल के विवान और विएना ने इस राशि को दान किया हैं.
इन नन्हे बच्चों ने ये राशि कुक्षी के तहसीलदार सुनील डावर को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए दी हैं,इस दौरान तहसीलदार सुनील डावर ने बच्चों के इस जज्बे की जमकर सराहना की और कहा कि कोरोना वायरस से इस लड़ाई में इन बच्चों ने जो अपना अमूल्य योगदान दिया है वो निश्चित ही एक सराहनीय कदम है.