धार। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से एकजुट होकर लड़ रहा है, इसी कड़ी में धार जिले की कुक्षी में रहने वाली 6 वर्षीय महिमा मिश्रा ने सराहनीय कदम उठाया है. इस बच्ची ने अपनी साइकिल के लिए जमा किए पैसों को कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करा दिया है.
अपनी साइकिल के लिए जमा किए पैसे बच्ची ने सीएम राहत कोष में किए दान - सीेएम राहत कोष में बच्ची का दान
धार के कुक्षी में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची महिमा ने अपनी साइकिल के लिए जमा किए पैसों को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सीएम राहत कोष में दान दिया है.
धार
छात्रा ने सीएम के नाम लिखे अपने पत्र को भी तहलीलदार को सौंपा, महिमा मिश्रा के इस सराहनीय कदम की कुक्षी तहसीलदार ने भी जमकर सराहना की है.
Last Updated : Apr 13, 2020, 1:32 PM IST