मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जांच के नाम पर सिख छात्र की उतरवाई पगड़ी, बाल भी खुलवाए, जांचकर्ता की छुट्टी

धामनोद शासकीय सकूल में 12वीं की परीक्षा देने गए सिख छात्र की जांच के नाम पर पगड़ी उतरवा दी, साथ ही बालों का जूड़ा भी खुलवा दिया, परीक्षा के बाद घर पहुंचकर छात्र ने परिजनों को ये बात बताई, जिसकी शिकायत पर केंद्र प्रभारी ने माफी मांगी है.

sikh examine were asked to remove turban in the name of checking during 12 board exam in dhamnod of agar
सिख छात्र की उतरवाई पगड़ी

By

Published : Mar 3, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 11:06 PM IST

धार। धामनोद के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं की परीक्षा देने गए सिख छात्र की जांच के नाम पर पगड़ी उतरवा दी. इतना ही नहीं बालों का जूड़ा भी खुलवा दिया. परीक्षा केंद्र प्रमुख ममता चौरसिया और एमडी वर्मा ने जांच के नाम पर पगड़ी उतरवाई है.

सिख छात्र की उतरवाई पगड़ी

पेपर देने के बाद जब छात्र हरपाल सिंह अपने घर पहुंचा और इस मामले की जानकारी परिजनों को दी, तब परिजनों ने इस पूरी घटना से समाज जनों को भी अवगत कराया. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और परिजनों ने शिक्षा विभाग और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की.

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीता श्रीवास्तव इस मामले की जांच के लिए शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय पहुंची, जहां परीक्षा केंद्र प्रमुख ममता चौरसिया और एमडी वर्मा से इस मामले की जानकारी ली और उसके बाद छात्र हरपाल सिंह और उसके परिजनों से भी चर्चा की. जिसके बाद ममता चौरसिया ने छात्र हरपाल सिंह और उसके परिजनों से माफी मांगी और कहा कि पूरी घटना अनजाने में हुई है. उनका किसी की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने का कोई लक्ष्य नहीं था.

इस मामले में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला सहायक आयुक्त बृजेश पांडे ने बताया कि इस मामले को लेकर शिक्षक, छात्र और उसके परिजनों के बयान लिए हैं. जिसके बाद ही इसमें और विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल शिक्षिका ममता चौरसिया और शिक्षक एमडी वर्मा को परीक्षा केंद्र प्रमुख के पद से मुक्त कर दिया गया है. इनकी जगह अन्य शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. विभागीय कार्रवाई के बाद भी इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details