मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SP ने SI और दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच, युवक ने सुसाइड नोट में लगाया था प्रताड़ना का आरोप - पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह

धार में बीते दिनों युवक के आत्महत्या मामले में एसपी आदित्य जायसवाल ने एसआई और दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है. युवक ने सुसाइड नोट में धामनाद पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

Dhamnod Police
धामनोद पुलिस

By

Published : Jun 6, 2020, 4:05 PM IST

धार। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने धामनोद थाने पर पदस्थ एसआई सहित दो आरक्षकों को लाइन अटेच कर दिया है. युवक अतुल जायसवाल के आत्महत्या मामले को लेकर एसपी ने ये कार्रवाई की है.

SI और आरक्षक हुए लाइन अटैच

धामनोद थाना क्षेत्र के तहत संजय नगर निवासी अतुल जायसवाल ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. युवक के जेब में सुसाइड नोट मिला था. जिसमें उसने धामनोद पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पैसे की मांग करने की बात कही थी. मृतक अतुल जायसवाल के परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए धामनोद थाने पर पदस्थ एसआई बृजमोहन हिरवे, आरक्षक राहुल हिरवे और आरक्षक शैलेंद्र भदौरिया को लाइन अटैच कर दिया है.

अतुल जायसवाल को धामनोद पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा था. वहीं युवक के खिलाफ धामनोद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जमानत पर छोड़ दिया था. जिसके बाद युवक ने संजय नगर स्थित अपनी दुकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं युवक की जेब में मिले सुसाइड नोट में उसने धामनोद पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने पैसे की मांग करने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details