धार। धरमपुरी में महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व स्वयंभू भगवान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव की शाही सवारी बड़े धूमधाम से निकली. शाही सवारी के माध्यम से स्वयंभू भगवान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव जागीरदार अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण किए, इस दिन शाही रथ में सवार होकर 816 साल पुराने स्वयंभू भगवान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव का रजत मुकुट शाही सवारी में नगर भ्रमण के लिए निकाला गया है.
श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर - Sri Bilvamritshwar Mahadev's royal ride left
धार के धरमपुरी में महाशिवरात्रि के एक दिन पहले भगवान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई. महादेव के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
![श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर Mahadev's royal ride](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6141424-thumbnail-3x2-i.jpg)
स्वयंभू भगवान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में उनके भक्त जागीरदार की नगरी धरमपुरी पहुंचे. शाही सवारी में स्वयंभू भगवान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव को जिला पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. वहीं शाही सवारी में ढोल-नगाड़े, आकर्षक झांकियां, डीजे हजारों भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. शाही सवारी में आने वाले भक्तों के लिए नगरवासियों ने जगह-जगह खिचड़ी, प्रसाद का स्टाल भी लगाया.
महादेव की शाही सवारी धरमपुरी तहसील परिसर से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण कर देर शाम नर्मदा के बीचो बीच बेंट नामक टापू पर पहुंची. जहां पर रात्रि 12 बजे स्वयंभू भगवान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव की महाआरती का आयोजन किया जाएगा.