मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खूनी इश्क! लड़की के भागने पर हुई ठांय-ठांय, 4 घायल, 59 पर एफआईआर - दो पक्ष में फायरिंग धार

धार के ग्राम सतीपुरा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर पत्थरबाजी और तीर चलाए गए. गोलीबारी में करीब 4 लोग घायल हो गए, 59 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

shot fired in dispute between two parties in dhar
दो पक्ष के बीच विवाद में चली गोली

By

Published : Jun 11, 2021, 2:43 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 1:58 PM IST

धार।जिले के तिरला थाना अंतर्गत ग्राम सतीपुरा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर पत्थरबाजी और तीर चलाए गए. गोलीबारी में करीब 4 लोग भी घायल हो गए हैं.

दो पक्ष के बीच विवाद में चली गोली

दरअसल, विवाद एक पक्ष की युवती को भगाने की वजह से शुरू हुआ था. पिछले महीने एक युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. जिसे 29 मई को पुलिस ने ढूंढ लिया था. जिसके बाद से दोनों ही पक्ष के बीच कहासुनी चल रही थी. इस बीच अचानक बुधवार को दोनों पक्ष के बीच लड़ाई शुरू हो गई. जिसमें जमकर पत्थरबाजी और तीर चलाए गए. इस दौरान युवती के पक्ष से व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक चला दी, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने खेत पर बने एक घर और मोटरसाइकिल में आग भी लगा दी थी. फिलहाल सभी घायलों का धार के जिला भोज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मछली पकड़ने की बात पर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

तिरला थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों पक्षों के कुल 59 लोगों को आरोपी बनाया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. अन्य की तलाश जारी है. थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्ष पर कार्रवाई भी की गई है

Last Updated : Jun 11, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details