धार। धार लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद जयस उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि धार में राजनीतिक दल अब तक विकास के दावे करते रहे, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी के पास धन-बल है, लेकिन हमें अपने लोगों को पर भरोसा है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार धार में नया इतिहास बनेगा.
जयस उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- धार में बनेगा नया इतिहास - महेंद्र कन्नौज
धार लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद जयस उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जयस उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज ने कहा कि क्षेत्र में पलायन, रोजगार का अभाव, शिक्षा, स्वास्थ्य का अभाव है. उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया है.
जयस उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज ने कहा कि क्षेत्र में पलायन, रोजगार का अभाव, शिक्षा, स्वास्थ्य का अभाव है. उन्होंने बताया कि वह आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के मुद्द पर चुनावी मैदान में हैं. उनका कहना है कि चुनाव प्रचार में में आदिवासी समाज का साथ भी मिल रहा है. जयस प्रमुख हीरालाल अवाला द्वारा प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे लिये प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि जयस के युवाओं की ताकत और उत्साह के बल पर ही हम चुनाव लड़ रहे है. उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया है. धार लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद छतर सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि काग्रेस ने दिनेश गिरवाल पर दांव खेला है.