मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'ए सूटेबल बॉय' की धार में शूटिंग हुई पूरी, कलाकारों से मिलने लगी प्रशंसकों की भीड़ - Shooting in dhar

धार में फिल्म 'ए सूटेबल बॉय' की एक दिवसीय शूटिंग मीरा नायर के निर्देशन में मांडव के जहाज महल और जामा मस्जिद में पूरी हुई. शूटिंग देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लगी रही.

film 'A Suitable Boy'
film 'A Suitable Boy'

By

Published : Dec 17, 2019, 3:26 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 7:02 AM IST

धार। फिल्म एक्टर ईशान खट्टर, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल ने मांडव के जहाजमहल और जामा मस्जिद में फिल्म 'ए सूटेबल बॉय' के सीन शूट किए गए. भारतीय साहित्य के जाने-माने उपन्यासकार और कवि विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म की एक दिवसीय शूटिंग मीरा नायर के निर्देशन में मांडव के जहाज महल और जामा मस्जिद में पूरी हुई. शूटिंग देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लगी रही.

धार में हुई फिल्म 'ए सूटेबल बॉय' की शूटिंग

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर ईशान खट्टर, विजय वर्मा और रसिका दुग्गल ने पर्यटन नगरी मांडव के जहाज महल और जामा मस्जिद में फिल्म से जुड़े कई अहम सीन फिल्माए. दर्शकों को फिल्म शूटिंग से काफी दूर रखा गया. वहीं शूटिंग कर जब एक्टर ईशान खट्टर, विजय वर्मा और रसिका दुग्गल मांडव से इंदौर जा रहे थे. उसी दौरान प्रशंसकों ने फिल्म कलाकारों के साथ में जमकर फोटो लिए.

फिल्म कलाकार विजय वर्मा और रसिका दुग्गल ने शूटिंग समाप्त होने के बाद खुशी जाहिर करते हुए प्रोडक्शन टीम के साथ में मांडू में कुछ समय के लिए मस्ती भी की. फिल्म निर्देशक मीरा नायर ने मांडव की ऐतिहासिक धरोहरों की जमकर तारीफ की और भविष्य में अन्य फिल्मों की शूटिंग के लिए भी मांडू आने की बात कही.

Last Updated : Dec 17, 2019, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details