धार। रामनवमी के अवसर पर काठमांडू मित्र मंडल ने विशाल शोभायात्रा निकाली. जिसमें धार के मशहूर भजन सिंगर शशांक तिवारी ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी. भजनों का भक्तों ने खूब आनंद उठाया और शोभायात्रा में जमकर झूमें.
धार: रामनवमी के मौके पर शहर में निकली गई विशाल शोभायात्रा, आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां - झांकियां
रामनवमी के अवसर पर काठमांडू मित्र मंडल ने विशाल शोभायात्रा निकाली गयी.शोभायात्रा में प्रभु श्री राम की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं
शोभायात्रा में प्रभु श्री राम की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं.शोभायात्रा की शुरुआत आनंदेश्वर महादेव मंदिर से हुई. वहीं यह यात्रा धार के कई प्रमुख मार्गं से होते हुए लालबाग पर खत्म हुई. शोभायात्रा का जगह-जगह धार वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए.
शोभायात्रा के दौरान धनिया गुड़ का प्रसाद बांटा गया, भगवान श्री राम की शोभायात्रा जहां-जहां से निकली. वहां पर सुरक्षा दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.