मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को सीएम ने बताया छोटे मियां-बड़े मियां, कहा: दोनों ने प्रदेश का किया बंटाधार - minister rajwardhan singh dattigaon

सीएम शिवराज ने बिना नाम लिए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ बड़े मियां और दिग्विजय सिंह छोटे मियां है.

Shivraj-Scindia
शिवराज-सिंधिया

By

Published : Sep 26, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 8:04 PM IST

धार।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1,578 करोड़ की बदनावर नर्मदा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने बिना नाम लिए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ बड़े मियां और और दिग्विजय सिंह छोटे मियां है. शिवराज ने अपने हमले को जारी रखते हुए कहा कि इन दोनों ने प्रदेश को 15 महीनों में लूटा है, साथ ही प्रदेश की जनता के साथ वादा खिलाफी की है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के गद्दारी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मुझे गद्दार कहते हैं लेकिन गद्दारी तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने किसान का कर्जा माफी नहीं करके की है.

धार में सीएम शिवराज और सिंधिया

शिवराज सिंह ने सिंधिया को बताया नंदलाला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को नंदलाला कहते हुए कहा कि सिंधिया ने बड़ी देर कर दी भाजपा में आने की, आप छोटे मियां बड़े मियां के चक्कर में उलझे रहे, अब जब हम दोनों मिल गए हैं, तो हम मिलकर मध्य प्रदेश का विकास करेंगे. वहीं सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के किसानों से कहा कि आने वाले साल में फसल बीमा के लिए प्रदेश सरकार ने नई योजना बनाई है. किसानों का फसल बीमा मध्य प्रदेश की सरकार बीमा कंपनी बनाकर करेगी. वह किसी भी बीमा कंपनी पर इस योजना को आधारित नहीं रहने देगी.

कौन 'लायक' और कौन 'नालायक' !

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लायक और नालायक मुख्यमंत्री की बात को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनाते ही, संबल योजना चालू की और मध्यप्रदेश के हर वर्ग को फायदा पहुंचाने का काम किया. तो मैं नालायक और संबल योजना को बंद करने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लायक. इस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1587 करोड़ की बदनावर नर्मदा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना की भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह हमला बोला और बदनावर की जनता से आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनाव में बदनावर से मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को जिताने की अपील की.

10,000 कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में बदनावर विधानसभा के 10,000 कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली, और बदनावर में होने वाले उपचुनाव में राजवर्धन से दत्तीगांव को जिताने का संकल्प लिया.

Last Updated : Sep 26, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details