धार। जिले में हर साल की तहत इस साल भी 16 फरवरी को बसंत उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत भोजशाला में विभिन्न आयोजन होंगे. इस आयोजन में कानून व्यवस्था चाकचौबंद बनाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
16 से 20 फरवरी तक शस्त्रों के प्रदर्शन और पटाखों की बिक्री पर रोक - मध्य प्रदेश न्यूज
धार जिले में बसंत उत्सव की तैयारी का जायजा लेने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
शांति समिति की बैठक आयोजित
बैठक में एडीएम शैलेंद्र सोलंकी ने जिला प्रशासन को आदेश सुनाते हुए बताया कि 16 से 20 फरवरी तक शहर में कहीं भी शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा और पटाखों की बिक्री पर भी रोक रहेगी.
बैठक के दौरान एडीएम ने आयोजनकर्ताओं से भी कार्यक्रम की रुप रेखाओं का जायजा लिया. इसके अलावा नगरपालिका, पुलिस प्रशासन से उनकी तैयारियों की जानकारी ली. बैठक में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों सहित मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.