धार।मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को धार के मनावर में 7 कोरोना संदिग्ध मरीज मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज इंदौर के चंदन नगर से 4 अप्रैल को अपने गांव आए थे. इन सभी लोगों में कोरोना जैसे लक्षण को देखते हुए ग्रामीणों ने मनावर के स्वास्थ्य विभाग टीम को सूचना दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी संदिग्ध मरीजों को लेकर मनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है.
कोरोना के 7 संदिग्ध मरीज मिलने से इलाके में सनसनी, सभी को किया धार रेफर - एमपी कोरोना न्यूज
मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को धार के मनावर में 7 कोरोना संदिग्ध मरीज मिले हैं. इन सभी लोगों को फिलहाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इनमें एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मध्यप्रदेश में
इन सभी संदिग्ध मरीजों को मनावर नगर से 3 किलोमीटर दूर प्राइवेट स्कूल में बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था. इसके बाद सभी को धार रेफर किया गया है. बता दे कि इनमें 6 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.