मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो वाहनों से 18 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार - धार न्यूज

धार जिले में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग वाहन से शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 18 लाख से ज्यादा है.

दो वाहनों से अवैध शराब जब्त

By

Published : Aug 20, 2019, 1:52 PM IST

धार। मध्यप्रदेश के कई जिलों में आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान धार जिले में मुखबिर की सूचना पर अमले ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बड़वाह से गंधवानी आती हुई एक कार और ट्रक से 6 हजार लीटर से अधिक शराब के ड्रम और व्हिस्की के 10 हजार लेबल और ढक्कन जब्त किए हैं. पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

दो वाहनों से अवैध शराब जब्त

मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने एमपी 09 सीक्यू 2227 और एक ट्रक एमपी 09 जीजी 9239 को काबरबा फाटा गंधवानी सिंघाना रोड पर घेराबंदी कर तलाशी ली. कार की डिक्की में तीन केनों में भरी हुई हरेक में 40-40 लीटर कुल 120 लीटर शराब जब्त की, वहीं ट्रक के 30 ड्रमों में भरी हुई कुल 6 हजार बल्क लीटर शराब और व्हिस्की के 10 हजार ढक्कन और व्हिस्की के 10 हजार लेबल जब्त किए गए. इस कार्रवाई में 6,120 बल्क लीटर शराब और दो वाहन जब्त हुए हैं, जिनकी संयुक्त कीमत 18 लाख 65 हजार रूपए है.

आरोपी कार चालक उमेन सिंह उर्फ टोनी और प्रदीप पटोडे को गिरफ्तार किया गया. दोनों इंदौर के रहने वाले हैं. वहीं ट्रक चालक आरोपी शुभम नदिया (इंदौर) जगदीश उर्फ जीर (खरगोन) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं खरगोन का रहने वाला अफजल उर्फ बारीक मौके से फरार हो गया. मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details