धार/बदनावर। धार जिले के बदनावर में दो गुटों के बीच विवाद होने से शहर में तनाव की स्थिति बन गई. जिससे प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है. बताया जा रहा है कि दो गुटों को बीच मामूली सी बात पर हुए विवाद ने उग्र रुप ले लिया. जहां दोनों गुटों में एक दूसरे पर पथराव शुरु कर दिया. घटना में 6 लोगों को चोटे आई हैं.
धार जिले के बदनावर में 2 गुटों के बीच हुए विवाद से शहर में तनाव की स्थिति, धारा 144 लागू - बदनावर
धार जिले के बदनावर शहर में दो गुटों के बीच मामूली बात पर हुए विवाद ने उग्र रुप ले लिया. जिससे पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. फिलहाल पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
दोनों गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते ही पूरे शहर में हिंसा शुरु हो गई. शहर के मोदी चौराहा, अंबेडकर चौराहा व कचहरी चौक में दोनों ओर से पथराव हुआ, विवाद के बाद शहर में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान उपद्रवियों ने शहर के कई इलाकों में आगजनी भी की हैं. घटना में जिससे 6 लोग घायल हो गए. एक युवक गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है.
शहर की करीब 15 दुकानों में तोडफ़ोड़ व आगजनी की गई है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वही घटना की सूचना मिलते ही धार जिले के एसपी वीरेंद्र सिंह और कलेक्टर दीपक सिंह ने भी बदनावर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल शहर के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिसबल तैनात है.