मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सट्टा रैकेट के ठिकाने पर SDOP की दबिश, 4 आरोपी गिरफ्तार - SDOP

धार के मनावर थाना अंतर्गत ग्राम टोंकी में खुलेआम चल रहे अवैध सट्टे के कारोबार पर मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत ने पुलिस बल के साथ दी, जहां उन्होंने मौके से 4 सटोरियों को सट्टा लिखवाते रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपियों के पास से 37 हजार 2 सौ रुपये नगद और सट्टा पर्ची जब्त की गई है.

SDOP raid on illegal betting business
अवैध सट्टे के कारोबार पर SDOP की दबिश

By

Published : Feb 27, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 9:08 PM IST

धार। जिले के मनावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोंकी में चल रहे सट्टा रैकेट के ठिकाने पर मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत ने पुलिस बल के साथ दबिश दी. मौके से सट्टा लिखते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जहां कुछ सटोरिए मौके से फरार हो गए.

अवैध सट्टे के कारोबार पर SDOP की दबिश

सटोरियों के पास 37 हजार 2 सौ रुपये नगद और सट्टा पर्ची जब्त की गई है. वही एसडीओपी ने सटोरियों को गांधी चौराहे पर उठक- बैठक करवा कर थाने तक उनका जुलूस निकाला. इन सटोरियों में से एक आरोपी संजय अवधबिहारी, जो पहले जिला बदर हो चुका है, वो भी गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details