धार। धार जिले के सरदारपुर जनपद पंचायत में सरपंचों ने उपयंत्री और सहायक यंत्री पर घूसखोरी का आरोप लगाया है. जिस पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सरपंचों ने जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा है.
सरपंच संघ ने उपयंत्री-सहायक यंत्री पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप, सीईओ को सौंपा ज्ञापन - sarpanch union submit memorandum to CEO
धार जिले के सरदारपुर जनपद पंचायत में सरपंचों ने उपयंत्री और सहायक यंत्री पर घूसखोरी का आरोप लगाया है. जिस पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सरपंचों ने जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा है.
![सरपंच संघ ने उपयंत्री-सहायक यंत्री पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप, सीईओ को सौंपा ज्ञापन Sarpanch Sangh submits memo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:13:13:1597063393-mp-dha-sardarpur-01-gyapan-pkg-code10047-10082020181051-1008f-1597063251-902.jpg)
धार जिले की सरदारपुर जनपद हमेशा सुर्खियों में रहती है, जहां अब सरपंचों ने उपयंत्री और सहायक यंत्री पर निर्माण कार्यों को लेकर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. सरपंचों का कहना है कि ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों को लेकर कमीशन की मांग की जाती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होता है. जिससे परेशान सरपंचों ने कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान सीईओ ने पल्ला झाड़ते हुए जनपद के बाबू को ज्ञापन देने के लिए कहा, लेकिन संरपच संघ जब सीईओ शैलेन्द्र शर्मा के घर पहुंचे, तब कहीं जाकर उन्होंने ज्ञापन लिया.