मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा किनारे खुलेआम हो रहा है रेत का खनन, कोर्ट और एनजीटी के आदेश का भी नहीं डर - जिला खनिज अधिकारी एमएस खतेड़िया

सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बाद नर्मदा किनारे रेत खदान पर हो रहे खनन पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए खुलेआम रेत का अवैध खनन जारी है.

कोर्ट के आदेश के बाद भी हो रहा रेत खनन

By

Published : Mar 14, 2019, 7:55 PM IST

धार। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बाद नर्मदा किनारे रेत खदान पर हो रहे खनन पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए खुलेआम रेत का अवैध खनन जारी है.

अधिकारी अवैध रेत खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई के आंकड़े गिना रहे हैं. लेकिन हकीकत में कुछ और ही कहानी है. धार के सेमल्दा, मनावर, कुक्षी, निसरपुर, पेरखड़, और नर्मदा किनारे धड़ल्ले से खुलेआम जेसीबी के सहारे अवैधरेत खनन चल रहा है.

कोर्ट के आदेश के बाद भी हो रहा रेत खनन

माफिया अवैध उत्खनन कर खुलेआम रेत बेच रहे हैं, लेकिन जिला खनिज अधिकारी एमएस खतेड़िया का कहना है कि नर्मदा क्षेत्र की जितनी भी खदानें हैं, उन पर कोर्ट के आदेश के बाद रोक लगा दी गई है. स्थानीय लोगों द्वारा ही खनन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां से जैसी शिकायत मिलती है उस पर कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details