धार।आरटीआई कार्यकर्ता ने नगर पालिका सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आराेप लगाए थे, जिसके बाद नगर पालिका कर्मचारियाें ने हंगामा करते हुए काम बंद कर दिया. आरटीआई एक्टिविस्ट पर एफआईआर कराने की तैयारी हाे गई थी, लेकिन कुछ समाजसेवियाें की मध्यस्ता के बाद दाेनाें पक्षाें में समझाैता किया गया.
RTI कार्यकर्ता ने CMO पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, आक्रोशित कर्मचारियों ने बंद किया काम - Municipality CMO
आरटीआई कार्यकर्ता ने नगर पालिका सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आराेप लगाए थे, जिसके बाद नगर पालिका कर्मचारियाें ने हंगामा करते हुए काम बंद कर दिया.
![RTI कार्यकर्ता ने CMO पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, आक्रोशित कर्मचारियों ने बंद किया काम RTI activists accuse CMO of corruption](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10944636-thumbnail-3x2-fd.jpg)
RTI कार्यकर्ता नें CMO पर लगाए भ्रष्टाचार का आरोप
आरटीआई कार्यकर्ता सुनील सावंत ने जो जानकारी मांगी थी उसके विषय में चर्चा करने के लिए सीएमओ विजयकुमार शर्मा के पास उनके केबिन में पहुंचे थे, जिसके बाद अचानक दोनों के बीच तीखी नाेंक-झाेंक हो गई. सीएमओ के समर्थन में कर्मचारियाें ने हंगामा करते हुए काम बंद कर दिया. मौके पर पहुंची काेतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया.
मामले में सीएमओ ने कहा कि उनके कर्मचारियाें काे बेवजह आरटीआई कार्यकर्ता सावंत परेशान करते हैं और एफआईआर कराने का दबाव बनाते हैं.