धार। तिरला थाना क्षेत्र में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव आनंद भट्ट के साथ लूट की घटना हुई है. इंदौर-अहमदाबाद हाई-वे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात लुटेरों ने रापी गाड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया है, वहीं अज्ञात लुटेरे लाखों का सामान लूटकर मौके से फरार हो गए.
जनसंपर्क मंत्री के निजी सचिव के साथ लूट, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस - near Praveen Petrol Pump
धार जिले में जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा के निजी सचिव आनंद भट्ट के साथ अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
मंत्री पी.सी शर्मा के निजी सचिव आनंद भट्ट के साथ हुई लूट की घटना
आनंद भट्ट भोपाल से झाबुआ अपने निजी काम से जा रहे थे, तभी उनके साथ ये घटना घटी. इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के मामले में तिरला पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना में अज्ञात लुटेरों ने आनंद भट्ट के पास से 1.64 लाख का सामान लूट लिये हैं. फिलहाल तिरला पुलिस प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.