मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, रोड निर्माण कंपनी को दिए निर्देश - धार न्यूज

धार में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे 3 पर आए दिन हो रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने रोड निर्माण कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली.

रोड निर्माण कंपनी के अधिकारियों की बैठक

By

Published : Oct 29, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:03 PM IST

धार। बीते दिन मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे 3 में हुए सड़क हादसे को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, एस.पी आदित्य प्रताप सिंह और धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कृषि उपज मंडी में एक अहम बैठक की. इस बैठक में ओरिएंटल पाथवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जवाबदार अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में कलेक्टर श्रीकांत ने निर्धारित समय पर काम करने के निर्देश दिए. साथ ही सही काम न होने पर ठोस कार्रवाई की भी बात कही.

रोड निर्माण कंपनी के अधिकारियों की बैठक


दरअसल बीते दिन धामनोद थाना अंतर्गत मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे-3 के गणेश घाट पर विद्युत केबल से भरा कंटेनर अनियंत्रित हो गया. जिस वजह से उसके आगे चल रहे तीन चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल को टक्कर लगी. जिससे 6 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए. इसी घटना को देखते हुए जिला कलेक्टर ने इस बैठक का आयोजन किया.


इस बैठक में गणेश घाट में हादसे रोकने के लिए बड़े और छोटे वाहनों को अलग-अलग लेन बनाकर गुजारने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रस्तावित लूप रोड और अंडर कंस्ट्रक्शन रोड का काम यदि रोड निर्माण कंपनी द्वारा तय समय में नहीं किया जाता है, तो जिला प्रशासन रोड निर्माण कंपनी के जवाबदारों पर एफआईआर और अन्य ठोस कार्रवाई करेगा.


मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि गणेश घाट पर आए दिन अधिक ढलान होने की वजह से सड़क हादसे होते रहते हैं. उसे जिला प्रशासन की ओर से ब्लैक स्पॉट भी घोषित किया गया है. सड़क हादसे रोकने के लिए गणेश घाट पर एन.एच.ए.आई द्वारा ढाई सौ करोड़ की लागत से लूप रोड बनाने का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है. जिसका काम भी जल्द शुरू हो जायेगा.

Last Updated : Oct 29, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details