धार। बीते दिन मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे 3 में हुए सड़क हादसे को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, एस.पी आदित्य प्रताप सिंह और धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कृषि उपज मंडी में एक अहम बैठक की. इस बैठक में ओरिएंटल पाथवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जवाबदार अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में कलेक्टर श्रीकांत ने निर्धारित समय पर काम करने के निर्देश दिए. साथ ही सही काम न होने पर ठोस कार्रवाई की भी बात कही.
दरअसल बीते दिन धामनोद थाना अंतर्गत मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे-3 के गणेश घाट पर विद्युत केबल से भरा कंटेनर अनियंत्रित हो गया. जिस वजह से उसके आगे चल रहे तीन चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल को टक्कर लगी. जिससे 6 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए. इसी घटना को देखते हुए जिला कलेक्टर ने इस बैठक का आयोजन किया.