धार। मनावर में अतिक्रमण को लेकर राजस्व प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में एक ढाबे को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया. जिस जमीन पर अतिक्रमण किया गया था, वो पुलिस चौकी के आवंटित है. राजस्व प्रशासन ने 2010 से जमीन से बेदखली को लेकर कई बार नोटिस दे चुकी है, लेकिन माफिया ने कब्जा नहीं हटाया था.
2004 से माफिया दीवानसिंह भाटिया जमीन पर कृषि कार्य कर रहा था, जिसको लेकर राजस्व प्रशासन ने अनेक बार खाली करने के पूर्व में नोटिस दिए मगर माफिया द्वारा जमीन खाली नहीं किया. एक साल पहले दीवानसिंह भाटिया की मौत के बाद उनके बेटे यहां करोबार कर रहे थे. इसी पर बुधवार को राजस्व प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ ढाबा व कृषि जमीन पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया.