मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में फंसे 7 किलो वजनी अजगर का किया गया रेस्क्यू, वन विभाग की टीम ने अभयारण्य में छोड़ा - rescue of dragon

भानगढ़ में एक कुएं में फंसे 7 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद वन विभाग ने उसे पानपुरा स्थित अभयारण्य में छोड़ दिया है. रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पढ़िए पूरी खबर..

Python rescue
अजगर का रेस्क्यू

By

Published : Jun 22, 2020, 2:30 AM IST

धार।वैसे तो वन्य जीव अपने वातावरण में रह रहना पंसद करते हैं, लेकिन कभी-कभी ये जीव खाने की तलाश में अपनी सीमा को पार कर इंसानों की बस्तियों में घुस जाते हैं. यही वजह है कि भानगढ़ में ग्रामीणों को एक कुएं में अजगर दिखा. अजगर को कुएं में देखकर ग्रामीण घबरा गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे पानपुरा स्थित अभयारण्य में छोड़ दिया.

पानी में अजगर

ऐसे किया अजगर का रेस्क्यू

ग्रामीण रमेश कुमावत ने सरदारपुर वन विभाग को सूचना दी कि उसके कुएं में अजगर है. ग्रामीण ने बताया कि अजगर को कुएं से निकालने की कोशिश की, लेकिन वो प्रयास सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद अजगर की कुएं में होने की सूचना वन विभाग दी गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कुएं से अजगर को निकालने के लिए एक थेले के चारों ओर लकड़ी बांधी और दो रस्सियों के साहरे अजगर को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन अजगर को बाहर नहीं निकाल सके. इसके बाद एक व्यक्ति को कुएं में भेजा गया. उस व्यक्ति की मदद से अजगर को कुएं से बाहर निकाल गया.

वन विभाग के मुताबिक अजगर का वजह लगभग 6 से 7 किलो के आसपास है. वही अजगर की लंबाई 5 फिट है. वन विभाग ने रेस्क्यू कर अजगर को पानपुरा अभयारण्य के तालब के पास छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details