धार। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब राजनेता एक के बाद एक संक्रमित हो रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के धार जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है. जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पनिका ने की है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम बालमुकुंद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, इंदौर रेफर
धार जिले के कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों बदनावर में हुए कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्तओं के साथ बालमुकुंद भी शामिल हुए थे.
बता दें कि 7 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बदनावर आए थे. इस दौरान बालमुकुंद सिंह गौतम सिंह कांग्रेस के कार्यक्रम में मंच पर मौजूद थे. बालमुकुंद सिंह गौतम की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया है. वहीं अब जिला प्रशासन कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर क्वॉरेंटाइन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुट गया है.
इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण से धार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा सहित महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजेता त्रिवेदी भी संक्रमित हो चुकी हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद गौतम की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 17 हो चुकी है.