धार।जिले के सरदारपुर में कोरोना संकट के बीच एक राहत भरी खबर आई है. जिसमें कुक्षी के कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आये 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके चलते उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया जाएगा. हालांकि उन्हें अब भी होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. वहीं क्षेत्र से कर्फ्यू भी हटा दिया जाएगा.
कुक्षी के कोरोना मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, हटाया जाएगा कर्फ्यू - मानव सेवा हॉस्पिटल
जिले के सरदारपुर में कोरोना संकट के बीच एक राहत भरी खबर आई है. जिसमें कुक्षी के कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आये 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
कुक्षी के कोरोना मरीज के संपर्क में आए सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव
बता दें कि पिछले दिनों कुक्षी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था. जिसके चलते उसके संपर्क में आए 2 डॉक्टर, 2 मरीज व मानव सेवा हॉस्पिटल की एक नर्स, एक टेक्नीशियन को दो सप्ताह के लिए मानव सेवा हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसके बाद उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. जिसमें आज उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद एस.डी.एम विजय राय ने राजगढ़ के प्रतिबंधात्मक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाने की बात कही है.