धार। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितो कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के पट्ठा चौपाटी में रहने वाली 45 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट देर रात आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और उसने कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली महिला को भोज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. धार में अब कोरोन पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है.
धार मे एक और कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 11
धार जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के पट्ठा चौपाटी में रहने वाली 45 वर्षीय एक महिला के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
संक्रमित महिला के चार परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन स्वास्थ विभाग के द्वारा किया गया है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित महिला को सर्दी,खांसी और बुखार की शिकायत थी.इसी के चलते स्वास्थ विभाग की टीम ने उसका कोरोना वायरस से संक्रमित होने का टेस्ट लिया था, जिसके बाद 45 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस के सरल ने बताया कि धार जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने का आंकड़ा 11 हो चुका है. वहीं धार के पट्टा चौपाटी क्षेत्र को अब कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया जाएगा. जिसके बाद उसे नगर पालिका द्वारा सेनीटाइज करने का काम भी किया जाएगा.