मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरदारपुर CHC पर रैपिड किट खत्म, VTM से 59 संग्दिधों के लिए सैम्पल - धार में रैपिड किट खत्म

एमपी के धार में रैपिड किट खत्म होने पर वीटीएम से 59 संग्दिध लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

corona positive
कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 12, 2021, 7:49 PM IST

धार। सरदारपुर सीएचसी पर सोमवार को रैपिड किट खत्म हो गए. जिसके चलते वीटीएम से 59 संग्दिध लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं सरदारपुर तहसील में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 54 पर पहुंच गई है.

रैपिड किट हुईं खत्म
सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीबीएमओ डा. शिला मुजालदा ने सोमवार शाम को बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 59 संग्दिध लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए इंदौर भेजे गये हैं. रैपिड किट खत्म होने के कारण आज वीटीएम से सैम्पल लिए गये हैं.

जेपी अस्पताल के बाहर लम्बी कतार, कोरोना टेस्ट करवाने पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग

शिला मुजालदा ने बताया कि सरदारपुर तहसील मे कोरोना संक्रमित मरीजों के एक्टिव केस की संख्या 54 है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में 12 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details