धार। बाग थाना क्षेत्र में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए बाग पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
खेत में काम कर रही महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपी फरार - Force with woman
धार जिले में एक महिला को बंंधक बनाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला जिले के बाग थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़ित महिला अपने खेत पर काम कर रही थी, तभी आरोपी सकाराम ठाकुर पीड़ित महिला के खेत पर गया और उसे जबरदस्ती उठाकर बरखेड़ा गांव ले गया. जहां आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया और 2 दिनों तक कई बाद उसके साथ दुष्कर्म किया.
जैसे-तैसे पीड़िता आरोपी के चंगुल से अपनी जान बचाकर भागी और उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ बाग थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.