धार।मध्यप्रदेश में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. धार के मनावर थाना क्षेत्र में 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बंधक बनाकर चार दिनों तक नाबालिग से किया दुष्कर्म - Accused of rape absconding
मध्यप्रदेश में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. धार के मनावर थाना क्षेत्र में 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा गेहूं पिसाने के लिए पास के गांव में गई थी, वापस आते समय मंडावदी नदी पुल पर छात्रा को अकेला देख आरोपी ने उसे रोका और जबरन बाइक पर बैठाकर खेत में बने सूने मकान में ले जाकर बंधक बना दिया, जहां 4 दिनों तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
इस दौरान पीड़िता मौका पाते ही आरोपी के चंगुल से फरार हो गई और अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद पीड़िता के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.