धार। कमलनाथ सरकार क एक साल के कार्यकाल को मध्यप्रदेश बीजेपी की उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने निराशाजनक बताया है. रंजना ने कहा कि कमलनाथ के राज में प्रदेश में किसान, विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी सभी परेशान हैं.
एक साल तक कमलनाथ सरकार ने किसानों, युवाओं, कर्मचारियों को किया परेशान, ट्रांसफर उद्योग पर दिया ध्यानः रंजना - कमलनाथ सरकार का एक साल
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में किसान, कर्मचारी और छात्रों को परेशान किया और सिर्फ ट्रांसफर पर ध्यान दिया.
बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब से कमलनाथ की सरकार आई है, तब से मध्यप्रदेश परेशानियों से घिर गया है. आज मध्यप्रदेश में किसान यूरिया के लिए परेशान है, उसे किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं मिल रहा है, न ही उसका कर्ज माफ हुआ है. आदिवासी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, अधिकारी-कर्मचारियों को 3 माह से तनख्वाह नहीं मिल रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में रंजना बघेल ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार के राज में ट्रांसफर उद्योग को बढ़ावा मिला है. किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ और अधिकारी-कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल रहा. सरकार के एक साल के कार्यकाल में मध्यप्रदेश के ट्राइबल जिलों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली, आदिवासी क्षेत्रों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि सरकार में जो कार्य मंजूर हुए थे, उसके अलावा कोई नया कार्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने नहीं किया है.