धार। जिले के मानवर पहुंचीं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने विवादित बयान देते हुए कमलनाथ को कलंकनाथ कह दिया. रंजना बघेल ने कहा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जनता से आर्थिक सहायता देने का वादा करते हैं, पर हितग्राही के खाते में पैसा नहीं आते, इसीलिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को कलंकनाथ कहा जाता है.
बीजेपी नेता रंजना बघेल के बिगड़े बोल, सीएम कमलनाथ को कहा 'कलंकनाथ' - रंजना बघेल
बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री रंजना बघेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है. धार के मानवर में उन्होंने कमलनाथ को कलंकनाथ बता दिया.
रंजना बघेल
उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावितों का मुद्दा हो या फिर किसान कर्ज माफी का या फिर स्वयं सहायता समूह की सहायता का वादा हो कमलनाथ जी केवल खोखले आश्वासन दे रहे हैं, खातों में पैसा नहीं आया आज तक.
रंजना बघेल ने उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया साथ ही कहा कि पार्टी की व्यापक तैयारी है. भाजपा झाबुआ उपचुनाव को जीतने के लिए बूथ स्तर तक जा रही है.