मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजीव यादव बने बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष, युवा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह - District Co-operative Central Bank

धार में पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजीव को नया BJP जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इससे जिला के युवा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

Rajiv Yadav becomes new BJP district president in Dhar
राजीव यादव बने नये BJP जिला अध्यक्ष

By

Published : May 10, 2020, 12:08 PM IST

धार।पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजीव यादव को प्रदेश बीजेपी नेतृत्व ने धार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. राजीव यादव युवा नेता के रूप में जिले में जाने पहचाने जाते हैं. राजीव यादव इससे पहले प्रदेश युवा मोर्चा भा.ज.पा उपाध्यक्ष और जिला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. राजीव यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा के भी खास माने जाते हैं.

राजीव यादव बने नये BJP जिला अध्यक्ष

राजीव यादव के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के बाद जिले के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने राजीव यादव को जिला भाजपा की कमान सौंपी है. राजीव यादव के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर राज बर्फानी ने उनको बधाई दी है.

बता दें कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने देर रात धार सहित मध्यप्रदेश के 24 जिलों में भाजपा जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा की है. जिसमें धार जिले का नया भाजपा अध्यक्ष राजीव यादव को बनाने की घोषणा की है. राजीव यादव के नये जिला भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद में उनके प्रशंसकों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. वहीं पार्टी के लोगों ने भी उनकों ढे़र सारी शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details